दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि रात 11 बजकर 32 मिनट पर अस्पताल में आग लगने की सूचना उन्हें कॉल के ज़रिए दी गई थी.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक़ अस्पताल से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था लेकिन इनमें से छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. छह अन्य बच्चों को अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है.
फ़ायर अधिकारी राजेश अटवाल ने बताया, “आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.”
आग ने अस्पताल के नज़दीक़ की इमारत को भी चपेट में ले लिया था.
राजेश अटवाल ने बताया, “हमारे यहां पहुंचने से पहले भी कुछ लोगों को यहां से निकाला गया था हमने कुल 12 लोगों को रेस्क्यू किया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”