आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिभव कुमार को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बिभव को लेकर सिविल लाइंस ले गई। यहां बिभव कुमार से दिल्ली पुलिस कुछ जरूरी सवाल पूछ सकती है।
दिल्ली पुलिस को विभव कुमार की तरफ से ये ईमेल सुबह भेजा गया था। इसमें उन्होंने अपने पते का भी जिक्र किया था। दिल्ली पुलिस को लिखे ईमेल में विभव कुमार ने कहा, “मुझे मीडिया के जरिए मालूम चला कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर में मुझे आरोपी बनाया गया है। मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जब भी जांच अधिकारी द्वारा कहा जाएगा, मैं सहयोग करने और जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं। मैंने भी 13 मई को हुई घटना को लेकर शिकायत की है, जिस पर दिल्ली पुलिस एक्शन ले। “दिल्ली पुलिस ने विभव को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि विभव कुमार शहर के बाहर नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं। पुलिस ने स्वाति मालीवाल केस में 10 टीमों का गठन किया था, जिसमें से 4 टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही थीं।