हरियाणा की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काटने पर खुली जंग छेड़ दी है। किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की टिकट भूपेंद्र हुड्डा ने कटवाई है। किरण ने कहा कि 15 साल से श्रुति ने बहुत मेहनत की। मैंने भी मेहनत की। हमने यहां पर कांग्रेस का झंडा बुलंद रखा।
मुझे इस बात का दुख है कि मैं चुनी हुई प्रतिनिधि हूं। मेरे विधानसभा में मीटिंग थी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष भी आए। दीपेंद्र हुड्डा 2 जगह मीटिंग करके गए। मुझे न सूचना दी गई और न ही मुझे बुलाया गया।
किरण चौधरी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें मारना चाहते हैं, लेकिन एक बात में इनको बता दूं कि जनता भले ही मुझे मार दे लेकिन ये नेता मुझे कभी नहीं मार सकते।
किरण चौधरी ने यह भी कहा कि जब वे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता थी तो सबको साथ लेकर चलती थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ में प्रचार न करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि प्रचार के लिए उम्मीदवार के दफ्तर से सूचना आनी चाहिए। जब उम्मीदवार ने दफ्तर खुलवाने को कहा तो मैंने दफ्तर खुलवाए।
इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ ना ही कोई सूचना आई मैंने उनसे कई बार उन्हें फोन करने की कोशिश की। इसके बावजूद मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मुझे मारने की कोशिश की जा रही है। किरण ने कहा कि हमने ईमानदारी से राजनीति की है। कांग्रेस नेता मुझे नहीं मार सकते।