हरियाणा के पानीपत में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कला निवासी रिफाइनरी के कांट्रेक्टर से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप निवासी आसन कला, कमल निवासी शेरा और सौरभ निवासी मतलौडा के रूप में हुई.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि थाना मतलौडा की थर्मल चौकी में 12 नवम्बर को आसन कला गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र रामकिशन ने शिकायत देकर बताया था कि वह रिफाइनरी में ठेके लेकर काम करता है. 8 नवम्बर को बाद दोपहर उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वॉटसअप काल आई. उसने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने लॉरेंस का नाम लेकर कहा कि वह, उसे और उसके पूरे परिवार को जानता है और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है. कॉलर ने उससे कहा कि चुपचाप 1करोड़ रुपये भेज देना. पहले उससे लगा कोई मजाक कर रहा है, लेकिन अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा वॉट्सअप कॉल कर धमकी दी. थाना मलतौडा में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था.

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह ने सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम को जांच सौंपी थी. छानबीन में जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी, उसकी डिटेल्स निकलवाई गई और काफी लोगों से पूछताछ की. बाद में गुरुवार देर शाम आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप पुत्र बीरमपाल निवासी आसन कला, कमल पुत्र रामफल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारी.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी संदीप पीड़ित वीरेंद्र का पड़ोसी है. काफी समय से दोनों में झगड़ा चल रहा है. आरोपी संदीप ने इसी रंजिश और पैसे कमाने की मंशा से कमल और सौरभ के साथ मिलकर साजिश रची. आरोपी सौरभ का दोस्त किवाना गांव निवासी सुमित स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया के सिडनी गया हुआ है.
आरोपी संदीप का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है और संदीप के खिलाफ कुरुक्षेत्र में 6 मामले दर्ज है. इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ पंजाब के पटियाला में किडनेपिंग और फिरौती मांगने का एक मामला दर्ज है. आरोपी उक्त मामले में पांच साल पंजाब की पटियाला जेल में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था. सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर  भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा