हरियाणा के साइबर ठगों ने एक कारोबारी से शेयर मार्केट में रुपये निवेश कराने के नाम पर 12.84 लाख ठग लिए। करीब 20 दिन के अंदर साइबर अपराधियों ने इस ठगी को अंजाम दिया। इसके लिए कारोबारी को विश्वास दिलाया गया कि उसके रुपये बढ़ रहे हैं। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो साढ़े छह लाख रुपये जमा कराने की बात आई तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया।
सेक्टर-14 निवासी हिमांशु सचदेवा शहर में प्रिटिंग प्रेस चलाते हैं। 24 सितंबर को उनके मोबाइल पर कुछ मैसेज आए। इनमें शेयर मार्केट में रुपये निवेश करने के नाम पर 10 से 20 फीसदी का गारंटेड मुनाफे का लालच दिया। उन्होंने व्हाट्सएप पर कुछ जानकारी चाही तो एक के बाद एक कई लोगों के फोन आने लगे। उनको इस तरह से समझाया कि वे जो रुपये लगाएंगे पूरी तरह सुरक्षित होंगे। ठगों ने उनसे एक्सिस प्रो एप डाउनलोड कराया और पहली बार में 55 हजार, इसके बाद तीन लाख, फिर ढाई लाख जमा करवाए। इसके बाद भी रुपये जमा करवाते रहे। कुल 15.55 लाख जमा कराए। 2.71 लाख बतौर शेयर के लाभ के उनके खाते में भी डाले गए। जिससे उनको विश्वास हो सके कि वह अच्छी कंपनी में निवेश कर रहे हैं। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि साढ़े 6 लाख रुपये और जमा कराने होंगे, इसके बाद ही रुपये निकल सकते हैं। उस समय उनको ठगी का आभास हुआ।
कारोबारी से शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 12.84 लाख की ठगी हुई है। इसमें धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।