पंजाब में किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। हरियाणा में अंबाला-चंडीगढ़ सहित अंबाला-पटियाला रेल मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। इस कारण शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनों को बीच रास्ते के रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। वहीं, अंबाला कैंट में भी डिब्रगूढ़ से आई ट्रेन नंबर 15903 तीन घंटे तक अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म दो पर खड़ी रही।
ट्रेनों के बीच रास्ते अटकने का खामियाजा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों को भुगतना पड़ा। उन्हें जैसे ही किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिली तो वो अंबाला छावनी बस अड्डे की तरफ रवाना हो गए और यहां से बसों में बैठकर दिल्ली चले गए जिससे नई दिल्ली स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़ सकें। वहीं, कुछ यात्री वापस अपने घरों को लौट गए। हालांकि उन्हें दो से ढाई घंटे बाद स्टेशन पर आने के निर्देश स्टेशन मास्टर की तरफ से दे दिए गए थे।
ट्रेन नंबर 12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी तीन घंटे, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस तीन घंटे, 04568 नंगलडैम-अंबाला कैंट मैमू 3 घंटे, 06998 दौलतपुर चौक-अंबाला कैंट डीएमयू दो घंटे, 12715 सचखंड एक्सप्रेस दो घंटे, 20977 एक घंटा, 12045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस 45 मिनट, 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक घंटा, 12752 हमसफर एक्सप्रेस,11058 अमृतसर-मुंबई 2.30 घंटे, 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस दो घंटे, 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 40 मिनट, 20978 चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट, 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची।
किसान आंदोलन के कारण रविवार को पंजाब की तरफ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था। इसमें पटियाला और चंडीगढ़ का रेल मार्ग शामिल था। राहत की बात यह रही कि अंबाला-लुधियाना मार्ग पर ट्रेनों का संचालन होता रहा। किसान आंदोलन के कारण 15 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।