करनाल में नेशनल हाइवे पर ऊंचा समाना के पास दो युवकों ने पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक एक बाइक पर सवार होकर आए थे और पेट्रोल डलवाने लगे। तभी एक ने पिस्तौल तान दी। सेल्समैन से 23 हजार 100 रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीरवार की रात करीब 10:13 बजे पेट्रोल पंप पर सेल्समैन अजय पेट्रोल डाल रहा था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए। उन्होंने पहले 90 रुपए का पेट्रोल भरवाया और फिर अचानक एक युवक ने अपनी लोअर की जेब से पिस्तौल निकालकर अजय की कनपटी पर तान दी। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने तुरंत पैसे नहीं दिए तो उसे गोली मार दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने अजय की जेब से तेल की बिक्री के 23 हजार 100 रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद सेल्समैन अजय ने पेट्रोल पंप मालिक वरुण वर्मा को फोन पर पूरी जानकारी दी। वरुण वर्मा ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को सूचना दी। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।