हरियाणा में करनाल रेलवे लाइन इलाके में मां वैष्णो देवी मंदिर से चार प्रमुख देवताओं की मूर्तियां चोरी हो गईं| इस घटना का पूरे क्षेत्र में असर हुआ। मंदिर के सेवादारों और श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा झटका है और दिव्य मूर्तियों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है। घटना के दौरान मंदिर में लगे सर्विलांस कैमरे में एक बुजुर्ग और एक युवक नजर आए| वीडियो फुटेज के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति मंदिर के सामने खड़ा था और युवक मंदिर में घुसा और मूर्तियां चुरा लीं। यह चोरी रात के समय हुई जब मंदिर में कोई नहीं था| मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने कहा कि चोरी की गई मूर्तियों में माता वैष्णु देवी, भगवान कुबेर, एक पीतल का कछुआ और राधा कृष्ण की मूर्तियां शामिल हैं। ये मूर्तियाँ पीतल से बनी हैं और मंदिर के मुख्य भाग में स्थापित थीं। इस घटना से आस्थावानों में गुस्सा और गहरा दुख है। मंदिर के सेवादार गोपाल शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| नगर पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है|