हरियाणा के पानीपत शहर में रहने वाले एक एडवोकेट से वॉट्सऐप कॉल पर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने एडवोकेट को 4 बार कॉल की है। बदमाशों को एडवोकेट की घर-परिवार की भी पूरी जानकारी है। जिनकी फोटो और वीडियो भेजकर बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वकील ने बताया कि वह मूल रूप से जींद जिला के सफीदो का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत में किराए पर रहता है। 31 अगस्त को उसके वॉट्सऐप पर दोपहर करीब ढाई बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसके बच्चे और पत्नी को उठाने की धमकी दी। धमकी सुनकर उसने फोन रख दिया। इसके बाद फिर दूसरे नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कहा कि हम तुझे और तेरे सारे परिवार को जानते है, तुम्हारे जो बच्चे स्कूल जाते है, हम उन्हें उठा लेंगे। वकील ने फिर फोन रख दिया। फिर उसे तीसरे नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। जिसने उसके घर की दीवार पर लगी उसकी पत्नी और बच्चे की फोटो उसके पास भेजी। 1 सितंबर की दोपहर को फिर एक नंबर से उसे वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 5 लाख रुपए की डिमांड की। कहा कि पैसे नहीं दिए तो तेरे परिवार को खत्म करवा देंगे। इसके बाद उसने फिर घर की फोटो और वीडियो भेजी।