हरियाणा के पानीपत शहर में साइबर जालसाजों ने एक सिलाई सेंटर मालिक को भावनात्मक और डरा धमकाकर अपना शिकार बनाया। जालसाजों ने फोन कर कहा कि आपका बेटा रेप के मामले में फंस गया है। आरोपियों ने उसे छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये ले लिए।
इसके बाद जब दोबारा डिमांड की तो सेंटर मालिक को शक हुआ। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में कंवर पाल ने बताया कि वह विकास नगर का रहने वाला है। वह सिलाई सेंटर चलाता है। 27 मई को उसे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तेरे लड़के नितिन को हमने रेप केस में पकड़ रखा है। जिसको छुड़वाने के लिए हमें 50 हजार रुपए दे दो।
वह डर गया और उसने अपनी पत्नी के खाते से 39 हजार व खुद से 11 हजार रुपए उनके बताए बैंक खाते नंबर में भेज दिए। कुल 50 हजार रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उससे और रुपए की डिमांड की। जिसके बाद उसे शक हुआ।
उसने अपने घर पर पता किया तो बेटा घर पर ही था। इसके बाद उसने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल की। वहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उसने थाने में लिखित शिकायत दी।