हरियाणा के सोनीपत में ट्रेन की चपेट में आने से छह गायों की दर्दनाक मौत हो गई| इस घटना की जानकारी पुलिस और सरकारी अधिकारियों तक पहुंची है और इस मामले को काबू करने की कोशिश की जा रही है| गौ प्रेमियों ने गौशाला की निंदा की है, लेकिन अब कोई भी इस घटना के बारे में बात करने को तैयार नहीं है| आज गायों को दफनाया गया। घटना के बाद से ग्रामीण गुस्से में हैं और पंचायत बुलाने पर चर्चा कर रहे हैं| जानकारी के मुताबिक, गोहाना जिले के रभड़ा गांव के पास रेलवे के पास कई गायें चारा खा रही थीं| इसी बीच गायों का एक झुंड रेलवे लाइन पर पहुंच गया| इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में गायें आ गईं। ट्रेन की चपेट में आने से छह गायों की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह रेलवे ट्रैक पर गाय के क्षत-विक्षत शव पड़े मिले। इसको लेकर ग्रामीण गुस्सा थे| कई गायों के सिर कटे हुए थे और उनके मांस के टुकड़े भीरेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे। ट्रेन से गोकशी की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम भी मौके पर पहुंची| कार्रवाई के बाद गायों को उठाकर जमीन में दफना दिया गया। इस समय मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे| गायों की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। साथ ही इस बात पर भी उंगली उठाई गई कि हादसे के लिए गोहाना की गौशाला चला रहे प्रबंधन दोषी है। ग्रामीणों ने गौशाला संचालन शैली पर उंगली उठाई। 

कुंडली में गायों पर एसिड अटैक 

इस बीच सोनीपत के कुंडली इलाके में गाय पर तेजाब फेंकने की घटना भी देखने को मिली| गौपालकों के अनुसार 25 से 30 बछड़े व गौ मां घायल हो चुके हैं। गौ सेवा दल करणी सेना के जिला संयोजक सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि नंदी महाराज पर किसी ने तेजाब फेंक दिया है| नंदी को कीड़ों पड़ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि 20 से 25 गाय-बैलों पर तेजाब डालने की सूचना मिली है।उन्होंने कहा कि इन लोगों के बारे में जानकारी देने वाले भाइयों की पहचान गुप्त रखी जा रही है। साथ ही इनाम भी दिया जायेगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा