Haryana School Update: हरियाणा के स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) के 27,878 पद रिक्त होने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि इन पदों को तुरंत भरना जरूरी है।
हरियाणा सरकार को दो माह में रिक्त पद भरने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है। सरकार ने शुक्रवार को हलफनामा दाखिल कर बताया कि प्रदेश में पीजीटी के 11,341 और टीजीटी के 16,537 पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग में टीजीटी के कुल 41,429 स्वीकृत पद हैं और छात्रों की संख्या के अनुसार 39,748 की आवश्यकता है।
इसी तरह से पीजीटी के कुल 43,675 स्वीकृत पद हैं और छात्र संख्या के अनुसार पीजीटी के 37,737 की आवश्यकता है। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने हलफनामे में बताया कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए अनुबंध आधार पर टीजीटी के 7,651 और पीजीटी के 3,330 पद भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को मांग भेजी गई थी। एचकेआरएन ने 3,915 टीजीटी और 418 पीजीटी उम्मीदवारों को नियुक्त किया है।