हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो ने करनाल के घरौंडा में बड़ा छापा मारा है, टीम ने यहां एसडीएम के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि रीडर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है, जो कैथल जिला का रहने वाला है।
विभाग की टीम ने रीडर को रंगे हाथ पकड़ा था, जहां वो किसी व्यक्ति से उसका काम करने की एवज में रिश्वत ले रहा था.जिसकी जानकारी पहले ही पीड़ित ने एसीबी को दे रखी थी. जिसके बाद एसीबी ने उसको पाउडर वाले नोट दिए। इसके साथ ही नोटों के सीरियल नंबर भी नोट किए गए थे। एसीबी की टीम मंगलवार शाम को एसडीएम ऑफिस घरौंडा में पहुंच गई थी।
टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में अपनी अपनी पॉजिशन संभाले हुए थे। पीड़ित ने रीडर को पैसे थमा दिए और रीडर द्वारा पैसे पकड़ते ही एसीबी की टीम ने रीडर को रेड हैंडेड दबोच लिया। एसीबी ने आरोपी को करीब सवा छह बजे उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। अब एसीबी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि रीडर ने 4000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 3000 रुपये रीडर से बरामद किए है.