गोहाना शहर में थाना से बाहर निकलने के बाद एक युवक को उसके जीजा व उसके स्वजन ने पीट दिया। राहगीरों ने बीच बचाव करवाया। युवक को नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
गांव ईशापुर खेड़ी के मोहित की बहन नीलम व उसके पति गांव सिसाना के गुरमेल में विवाद चला हुआ है। नीलम ने अपने पति के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दे रखी। दोनों पक्षों के लोग थाना आए थे। मोहित ने शहर थाना गोहाना की पुलिस को बताया कि वह और उसके स्वजन महिला थाना से बाहर आए। थाना से थोड़ी दूर चलते ही जीजा गुरमेल व उसके स्वजन ने रास्ता रोककर गाली देते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। उसे डंडे के साथ पीटा गया। राहगीरों ने बीच बचाव करके उनको छुड़वाया।