आज, 7 जनवरी 2025 की सुबह, बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई, जिसका केंद्र नेपाल सीमा के पास तिब्बत में था।
राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली, सुपौल, मधुबनी, लखीसराय, गोपालगंज और अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए। सुपौल में तीन बार झटके महसूस हुए, जिससे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का असर बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी देखा गया। हालांकि, बिहार में अब तक किसी भी प्रकार की क्षति या हताहत होने की सूचना नहीं है।