.

विधायक निखिल मदान ने कहा कि शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के लिए विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। उनकी प्राथमिकता है कि पहले शहर के लोगों की पेयजल, गलियों, बिजली, सीवरेज से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी से कार्य किया जाए। 

विधायक ने सोमवार को देवडू रोड़ स्थित वार्ड नंबर-5 शिव कॉलोनी में 84 लाख रूपये की लागत में सीमेंट कंकरीट (सीसी) से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और नारियल फोडक़र निर्माण कार्य की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने गली का निर्माण करने वाली ठेकेदार व अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलियों को निर्माण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा अगर किसी प्रकार की शिकायत आई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी गलियों का निर्माण तय सीमा में पूरा होना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। 

इस दौरान लोगों ने विधायक को गलियों में सीवेरज क्लेक्शनों के बारे में अवगत करवाया तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए कि वे लोगों के बीच पहुंचकर सीवरेज से संबंधित उनकी समस्याएं सुने और उस समस्या को तुरंत समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में समान विकास किया है। यही कारण है कि जनता ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में इन्हीं विकास कार्यों पर मुहर लगाई है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई है, इसके लिए आमजन को मेरी ओर से धन्यवाद है।

विधायक ने कहा कि यह विकास का पहिया आगामी समय में भी इसी प्रकार घूमता रहेगा। आमजन की जरूरतों को ध्यान में रख विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। मूलभूत सुविधाओं में भी विस्तार जारी रहेगा। आमजन की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को सुशासन प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज हरियाणा में आमजन को योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा है, इसके लिए ऑनलाइन को बढ़ावा दिया गया है। योजनाओं का लाभ देने के लिए भ्रष्टाचार को भी खत्म किया है। आज लाभ पात्रों को सरकार से मिलने वाला लाभ उनके खातों में दिया जा रहा है, इससे भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। सोनीपत के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ पात्रों को समय से लाभ मिले इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और आमजन को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 

इस मौके पर निगम पार्षद मुकेश सैनी, एसडीओ सुरेश, जेई विकास, ठेकेदार नवीन कुण्डू, प्रेम सिंह, महेन्द्र सिंह, सरूप ङ्क्षसह, अनुप सिंह, भगत ङ्क्षसह दहिया, राजबीर राठी तथा विजय अलावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

गांव देवडू में फिरनी, गलियों व चौपाल के निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ 15 लाख रूपये
विधायक निखिल मदान ने कहा कि गांव देवडू के लोगों की सुविधा को देखते हुए गांव में 83 लाख रूपये के निर्माण से फिरनी व साथ लगती गलियों को सीसी से पक्का किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में 32 लाख रूपये की लागत से प्रजापति चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें एक हॉल व दो कमरों सहित पहली मंजिल पर बच्चों के पढऩे के लिए लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्य की शुरूआत भी आज से शुरू होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा