एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शहर थाना गोहाना की महिला हवलदार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। उसने एक व्यक्ति को केस से बाहर निकालने की एवज में रुपये मांगे थे। इस पर उसने शिकायत की। हवलदार ने उसे रुपये देने के लिए शहर में एक निजी अस्पताल के बाहर बुलाया। जैसे ही हवलदार ने रुपये लिए तो ब्यूरो की टीम ने उसे को गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे अपने साथ सोनीपत ले गई।
शहर थाना गोहाना में आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। महिला पर इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करने का मामला है। मामले की जांच हवलदार सरला कर रही थी। उसने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जांच मेें शामिल किया। एक व्यक्ति को केस से बाहर निकालने के लिए उस पर बार-बार रुपये देने का दबाव बनाया गया। उसने इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की। कार्रवाई के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक और सोनीपत की संयुक्त टीम गठित की गई। सोमवार को व्यक्ति ने हवलदार को रुपये देने की बात कही। हवलदार ने उसे शहर में एक निजी अस्पताल के बाहर बुलाया। अस्पताल के सामने हवलदार ने जैसे ही उससे 20 हजार रुपये रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे पूछताछ और आगामी कार्रवाई के लिए अपने साथ सोनीपत ले गई।