,

 

आज बाबा तराना रोड स्थित कमलनयन फाउंडेशन के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई l जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने यह बताया कि पिछले चार वर्षो की अपार सफलता के फलस्वरुप इस वर्ष भी पांचवीं बार दिनांक 12 जनवरी 2025 को मुरथल रोड स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( S7 स्कूल) में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है l इस विशाल आयोजन में प्रतिभागियों को सभी क्षेत्र से संबंधित रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां व शैक्षणिक संस्थाओं आदि को आमंत्रित किया गया है l इसमें प्रमुख एमएनसी कंपनियां, बैंक, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज,  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थाएं प्रतिभागियों को जॉब देने के लिए उपस्थित रहेंगी l कुछ प्रमुख कंपनियां जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जेप्टो, हुंडई, होंडा, एसबीआई, रिलायंस, एक्सिस बैंक, जीएलए विश्वविद्यालय, आईसेक्ट, आईआईटीएम, गेटवे व शैक्षिक संस्थान उपस्थित रहेंगे l
इस रोजगार मेले में 2000 से अधिक प्रतिभागियों के पहुंचने का अनुमान है l 

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मोहनलाल बडोली जी (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ) द्वारा किया जाएगा l इनके साथ श्रीमती कृष्णा गहलावत (विधायक राई ),निखिल मदान (विधायक सोनीपत),  पवन खरखोदा (विधायक खरखोदा), नरेंद्र भारतीय (वरिष्ठ नेता भाजपा),  सविता लांभा (जिला रोजगार अधिकारी सोनीपत), नवीन गुलिया (जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत), राजेंद्र प्रसाद जैन (निदेशक एमएसएमई चेंबर का कॉमर्स )आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे l

 

 

वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र भारतीय जी ने बताया कि इस संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के समाज उपयोगी कार्य लगातार किए जाते हैं l

संस्था के डायरेक्टर  मेधावी रंजन शर्मा  ने सभी का आह्वान किया कि बेरोजगारी के विरुद्ध इस जंग में सभी लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दें l उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा प्रतिभागियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है l यह एक नि:शुल्क सेवा है l इस अवसर पर निशांत रोहिल्ला, प्रियंका शर्मा, संजीव विनायक, समीर ढींगरा आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा