हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो ये कैमरे उसकी नंबर प्लेट को रीड कर उसका डेटा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेज देते हैं। जहां से उस वाहन चालक का ई-चालान काट दिया जाता है। इस ई-चालान से बचने लिए भी फरीदाबाद के लोगों ने अलग-अलग तरह के तरिके खोज रखे है।
नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर लोग ई-चालान से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ लोग जहां नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप लगा रहे हैं तो कुछ वाहन पर लगी नंबर प्लेट से नंबर ही मिटा रहे हैं। इसके अलावा कोई नंबर प्लेट का एक डिजिट ही गायब कर रहा हैं। गजब तो तब हो गया जब कुछ ऑटो चालको ने नंबर प्लेट पर ही नींबू-मिर्च लटका दिया, ताकि अगर वे रेड लाइट जंप करे या अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ें तो कैमरे में कैद न हो सकें।
बाईपास रोड से बड़खल चौक जाने वाली सड़क पर एक चालक ने अपनी बाइक का नंबर टेप लगाकर छिपाया हुआ था। वहीं एनआईटी -5 मार्केट में एक बाइक चालक ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह पर फैंसी नंबर प्लेट लगाकर घूमता दिखा। नैशनल हाईवे पर भी कुछ ऑटो वाले नंबर प्लेट पर नींबू मिर्च बांध कर नंबर को छुपाते हैं।