हरियाणा के कैथल जिले के मुंदरी गांव के एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रदीप जुड़ नाम का यह युवक कैथल के गांव मुंदरी से था, जो USA में रहता था। प्रदीप मात्र 25 साल का था। प्रदीप अमेरिका में ट्राला चलाता था। फिलहाल जानकारी मिली है कि प्रदीप जुड़ सड़क हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है। अमेरिका में रह रहे भारतीयों के साथ आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है।
इससे पहले भी करनाल के 2 युवक और कैथल के ही 2 युवक हादसे का शिकार हुए थे। वहीं एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। फिलहाल परिजनों को मिली जानकारी के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।