भिवानी में एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व कैश चोरी कर ले गए। ज्वैलर्स दुकान मालिक ने घटना की सूचना अनाज मंडी पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के लिए पहुंची एफएसएल एक्सपर्ट कुलदीप व एक्सपर्ट रेखा ने घटनास्थल की बारिकी से जांच की, लेकिन चोरों तक पहुंचने के लिए ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
भिवानी के जीतूवाला जोहड़ शास्त्री नगर निवासी सोनू ने बताया कि उसने वहां पर श्री गणेश ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान की हुई है। उसने बताया कि आज सुबह उसे पड़ोस के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। वहां जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और ताला तोड़कर दूर फेंक रखा था। दुकान के एल्यूमीनियम गेट का शीषा तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। सोनू ने बताया कि उसने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद अनाज मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन की। पुलिस द्वारा चोरों तक पहुंचने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट कुलदीप व रेखा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
एक्सपर्ट को वहां दरवाजे व गेट के शीशे पर फिंगर प्रिंट के निशान मिले हैं। ज्वैलर्स सोनू ने बताया कि चोर चांदी की की दर्जन पाजेब व सोने के आभूषण व 6-7 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए हैं। अभी पुलिस जांच कर रही है और पूरी तरह से सामान नहीं संभाला है। आभूषण संभालने के बाद ही नुकसान का पूरा आंकलन हो पाएगा।