हरियाणा में अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा से विधायक प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या का मामला सामने आया है. कल देर शाम नारायणगढ़ में बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद हरबिलास को गंभीर घायल अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया. लेकिन रज्जू माजरा ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि हरबिलास और उनके दो दोस्त पुनीत डांग और गूगल पंडित गाड़ी में बैठे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें हरबिलास और पुनीत घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि घायलों को नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमएस चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गूगल सदमे में चला गया जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या लोग जमा हो गए.

 

पुलिस ने भी बताया कि इस वारदात के पीछे क्या वजह रही ये अभी तक पता नहीं चला है. जांच के लिए अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.
ये घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. ये तीनों नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट नंबर-1 पर गाड़ी में बैठे थे. तभी उनपर हमला हो गया. इसमें हरबिलास बुरी तरह घायल हो गए. पुनीत के पैर में गोली लग गई. 

 

 

 पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरबिलास रज्जू माजरा ने किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें सफलता  नहीं मिली. हरबिलास राधे फार्म नाम का बैक्वेंट हॉल चलाते थे. इसके साथ राजू माजरा गांव में वो खेती भी करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा