साइबर ठग ने खुद को एलआइसी का एजेंट बताकर शहर में विष्णु नगर की युवती से एक लाख रुपये ठग लिए। युवती को झांसे में लेकर पांच बार में उससे रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद ठग ने मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। शहर थाना में मामला दर्ज किया गया।
विष्णु नगर की प्रीति ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर काल की और खुद को एलआइसी का एजेंट बताया। उसके पास क्रेडिट कार्ड का मैसेज भेजा गया। उसने मैसेज पर क्लिक किया और उसे झांसे में ले लिया। उससे पांच बार में रुपये ट्रांसफर कराए गए। पहली बार सात हजार रुपये, दूसरी बार 20 हजार रुपये, तीसरी बार 27 हजार रुपये, चौथी बार 27 हजार रुपये और पांचवी बार 19 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद आरोपित ने मोबाइल बंद कर लिया, जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने आनलाइन पुलिस को शिकायत दी। अब थाना शहर गोहाना में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
