सदर थाना गोहाना की पुलिस ने धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा हमला की घटना में आरोपित पति गांव बिचपड़ी के टिंकू को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। घरेलू कलह के चलते टिंकू ने पत्नी पर हमला किया था।
पानीपत की एक महिला ने 22 जनवरी को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2012 में टिंकू के साथ की थी। टिंक शुरू से ही उसकी बेटी को परेशान करता था। इसी कलह की वजह से उसकी बेटी 29 दिसंबर 2024 को किसी को बिना बताए घर से निकल गई थी। 12 जनवरी को वह घर वापस आ गई थी। उसी दिन से वह अपनी बेटी के साथ गांव बिचपड़ी में रह रही थी। इसी रंजिश में 22 जनवरी को टिंकू ने धारदार हथियार से पूजा पर हमला कर दिया था और गंभीर चोटें मारी। जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र ने पुलिस टीम के साथ आरोपित टिंकू को गिरफ्तार किया।