हरियाणा के नूंह में CIA टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई । फायरिंग से पूरा इलाका सहम गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। जिसके बाद टीम ने बदमाश को पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। टीम का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जाएगा। 

बदमाश की पहचान नूंह के तीरवाड़ा गांव के रहने वाले शाकिर के तौर पर हुई है। पिछले दो दिन से टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार बदमाश शाकिर ने  27 जनवरी यानी सोमवार की रात को महिला की हत्या कर दी थी। बदमाश शाकिर अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट के इरादे से आया था। उस दौरान बदमाशों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो शाकिर ने सिर में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से टीम आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस के अनुसार CIA टीम को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि शाकिर पुन्हाना आ रहा है। जिसके बाद टीम ने  मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड पर नाकेबंदी कर दी थी। उस दौरान टीम ने जब शाकिर को बाइक पर सवार देखा, तो उसे टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी ने टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के वक्त गोली सब इंस्पेक्टर (SI) की कनपटी को छूकर निकल गई।
फायरिंग के बाद शाकिर मौके से भागने लगा, लेकिन टीम ने उसका पीछा किया। आरोपी बाइक को खेत की तरफ ले गया। उस दौरान आरोपी ने टीम पर फिर से फायरिंग कर दी और गोली CIA प्रभारी संदीप मोर के हाथ में लग गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम ने भी फायरिंग कर दी और बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देसी कट्टा और बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में बदमाश का इलाज चल रहा है। इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों का भी पती लगाया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा