हरियाणा के पलवल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां विवाहिता के साथ उसके पति के दोस्त ने ही दुष्कर्म कर दिया। बहीन थाना में दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात उसके पति के दोस्त नासिर से हुई। जिसके चलते नासिर का पीड़िता के घर आना-जाना हो गया।
नासिर पर आरोप है कि उसने पति की गरीबी का फायदा उठाकर पीड़ित महिला को अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने गांव में ले जाकर कई बार रेप किया। बाद में आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों के साथ बहीन थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।