हरियाणा में परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रविवार को पावर हाउस चौक स्थित बिजली शिकायत केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने देखा कि एक उपभोक्ता की शिकायत पर 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी। विज ने एसई मनिंदर कादयान को सख्ती से कहा कि मैं फील्ड का आदमी हूं, एसी में बैठने काम करने वाला नहीं। जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो मैं लाइन काट दूंगा। उन्होंने कहा कि चार घंटे से अगर कोई शिकायत दूर नहीं होती तो जिम्मेदारी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई कर मुझे रिपोर्ट भेजी जाए।

रविवार को परिवहन एवं बिजली मंत्री माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित हनुमान कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पावर हाउस चौक स्थित बिजली शिकायत केंद्र पर पहुंचे। बिजली निगम अधिकारियों के सामने ही उपभोक्ताओं को कॉल करके पूछा कि शिकायतों पर कार्रवाई हुई या नहीं। एक उपभोक्ता ने बताया कि फाल्ट के चलते उसके घर की बिजली सप्लाई एक फरवरी से बंद हैं। लाइनमैन आया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर विज ने एसई को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जब विज शिकायत केंद्र से जाने लगे तो एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनकी गली में बिजली का पोल लगा हुआ है। विज ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के पोल कहीं भी नाले, नालियों और तथा रास्तों के बीच नहीं होने चाहिए। यदि अगर कहीं भी इस तरह से कोई पोल है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाकर उचित जगह पर लगाए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा