हरियाणा में दादरी के पैंतावास कलां गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। शव को खेत में छोड़कर आरोपी बेटी फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि मंझली बेटी ने पति के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या की है।
मिली जानकारी के अनुसार पैंतावास कलां निवासी उषा 45 को मंझली बेटी निक्कू बुधवार शाम लकड़िया लाने के बहाने खेत में लेकर गई थी। वहां उसने अपनी मां पर योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गई। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने उषा का शव देख परिजनों और गांव के लोगों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
मृतका उषा के पति सुनील ने बताया कि उनके तीन बेटी हैं। बड़ी दो बेटी शादीशुदा हैं जबकि छोटी बेटी अविवाहित है। मंझली बेटी निक्कू की शादी वर्ष 2022 में की थी। दिसंबर 2024 में उन्हें पता चला कि निक्कू 16 माह पहले अजय से तलाक ले चुकी है और उसके बाद भी वो उसके साथ रह रही थी। 19 दिसंबर को दामाद अजय बेटी निक्कू को छोड़ गया था और उसकी छोटी बेटी को साथ ले गया था। सुनील का आरोप है कि दामाद के कहे अनुसार यह वारदात की गई है।