बुधवार को अमेरिका ने डिपोर्ट कर 104 भारतीय नागरिकों को भारत भेजा था जिसमे भूना के गांव दिगोह का गगनप्रीत भी शामिल था। वीरवार सुबह उसे सकुशल फतेहाबाद के भूना खंड के गांव दिगोह में उसके परिवार के पास पहुंचा दिया गया। कल दिन भर परिवार गमजदा रहा। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ रही।
देर रात वेरिफिकेशन के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से गगनप्रीत को हरियाणा के अन्य लोगों के साथ रवाना किया गया था। जहां से उन्हें अंबाला लाया गया और यहां से आगे उन्हें उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। गगनप्रीत सुबह सवा 6 बजे दिगोह में परिजनों के पास सकुशल लौट आया। उसे देख कर परिजन खुश तो हैं लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से दुखी भी हैं।
गगनप्रीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है, उसकी एक बहन भी है। सितंबर 2022 में स्टूडेंट वीजा पर वह अपनी करीब ढाई एकड़ जमीन बेचकर इंग्लैंड गया था। इंग्लैंड से उसने 17 दिसंबर को अमेरिका के लिए डंकी लगाई थी और 23 जनवरी को ही वह अमेरिका पहुंचा था। जहां अमेरिकन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।