हरियाणा के नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने से 10 लोग जि़ंदा जल गए। 25 से अधिक बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लोकसभा चुनाव के बीच हुए इस हादसे के बाद सभी राजनेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। कुछ नेताओं ने तो अपने कार्यक्रम भी रद्द कर दिए। गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने इस हादसे के बाद नूंह में प्रचार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए तो वहीं जेजेपी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया डीजे के साथ रोड शो कर रहे थे। फाजिलपुरिया की इस रैली में दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए।
नूंह में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर जहां विभिन्न राजनेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया के प्रसार-प्रचार में गाजे -बाजे के साथ रोड शो कर रहे थे। लोग कह रहे हैं कि नूंह जिले में इतनी बड़ी घटना हुई है, क्या दुष्यंत चौटाला के पास इतना भी समय नहीं था कि वह कुछ समय निकालकर नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे सके।