ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त बताने को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, ”आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.”
उन्होंने कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी और इस कारण मुझसे गलती हो गई. संबित पात्रा को जब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने उनके बयान को लेकर घेरा तो उन्होंने कहा कि पुरी में पीएम मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनल को बयान दिया. इस दौरान मैंने हर जगह कहा कि पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं, लेकिन मैंने एक जगह गलती से उलटा बयान दे दिया. आप जानते हैं कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है तो ऐसे में इसे मुद्दा नहीं बनाएं.