हरियाणा के हिसार में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर डीपीएस स्कूल बस ने वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान स्कूल बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। स्कूल बस ने पहले दो से तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिसके बाद एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद सभी बच्चों को दूसरी बस के जरिए स्कूल भेजा गया। साथ ही इस हादसे पर लोगों ने बताया कि बस चालक नशे में था। वहीं स्कूल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बलवंत के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। चालक स्कूल के अंदर है। उस से मामले की जानकारी ली जा रही है।बारिश में बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण चालक से बस नियंत्रण नहीं हो पाई और कई वाहनों को टक्कर लग गई। बस में 40 बच्चे सवार थे। सभी विद्यार्थी सुरक्षित है।
बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को संभाला और उसे उपचार के लिए अस्तपाल भेजा। लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले से अवगत करवाया। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट हुई है।