सोनीपत जिले में पेड़ काटने का वीडियो बनाने पर सात लोगों ने गाड़ी रोक कर दो युवकों की पिटाई कर दी। युवकों को पिटते देख राहगीरों ने बदमाशों से छुड़वाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को गोहाना मेडिकल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत देखते हुए महिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
घटना गोहाना के पास रोहतक बाइपास की है। जौली गांव निवासी संजीत ने बताया की रविवार रात को अपनी दुकान रोहतक बाईपास से माहरा गाँव में खाना लेने के लिए जा रहा था। गौशाला के पास पहुँचा तो आगे से मनोज,जयभगवान व सचिन ने मेरी गाडी के आगे खडे होकर उसका रास्ता रोका लिया। उसको कहने लगे तुम हमारी पेड काटने का विडियो क्यों बना रहे थे।
मनोज,तेजपाल,सचिन व उसके चार अन्य साथी ने मिलकर डंडों से अचानक उसके सिर पर वार किया। इतने में शोर सुनकर उसका दोस्त सोनू भी आ गया। उसको को छुडवाने की कोशिश करने लगा तो सभी ने मिलकर सोनू के साथ भी मारपीट की है।
सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि संजीत ने मनोज तेजपाल सचिन और चार अन्य साथियों ने मिलकर रविवार रात को उस पर हमला करने की शिकायत दी है। तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।