पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारतीय पहलवान निशा दहिया का एक अलग ही जुनून देखने को मिला।वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में निशा का मुकाबला उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से था, इस मैच में एक समय 8-2 की लीड लेकर निशा जीत की ओर बढ़ रही थीं, तभी उनके कंधे में चोट लग गई। निशा का हाथ उठाना भी मुश्किल था, लेकिन मैच का सिर्फ 1 मिनट बाकी था और निशा को मुकाबला जैसे तैसे बस निकालना था, क्योंकि लीड पहले ही बना चुकी थी, ऐसे में निशा रोने लगीं और आंसु लिए वो शेरनी की तरह फिर खड़ी हुईं और लड़ने के लिए तैयार दिखीं।मगर उनका कंधा काफी चोटिल था, ऐसे में कोरियाई पहलवान ने मौके का फायदा उठाते हुए जोरदार दांव लगाया और 10-8 की लीड बना ली, इस तरह निशा यह मैच हार गईं।हार के बाद निशा रोने लगीं, जिसके वीडियो भी वायरल हुए हैं,लोग उनके हौंसले की तारीफ कर रहे हैं,मगर अब भी निशा को एक मौका और मिल सकता है।