कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-दुष्कर्म को लेकर एक हफ्ते से ज्यादा समय से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है और आरोपी संजय रॉय से कई घंटे तक पूछताछ की गई है. कोलकाता रेप-मर्डर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट में डॉक्टर्स के हालात जानने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन भी किया था.
CBI रिपोर्ट के जरिए अदालत को बताया जाएगा कि अभी तक जांच कहां पहुंची है और इस जघन्य अपराध में संजय रॉय ही अकेला आरोपी है या नहीं.
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के प्रिंसिपल के रूप में संदीप घोष की नियुक्ति रद्द कर दी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल पद से सुहृता पॉल को भी हटाया गया है. मानस कुमार बंद्योपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.