गांव छपरा के जयकिशन से उसके बेटे को कनाडा भिजवाने का झांसा देकर गांव कामी के रितेश ने पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने कुल 12 लाख रुपये मांगे थे। आरोपित द्वारा पहले गांव छपरा के दो युवकों को भी विदेश भिजवाने का झांसा देकर ठगी थी। उन युवकों को कनाडा भिजवाने की जगह टूरिस्ट वीजा पर दो जगह भिजवाया। दोनों युवक वापस आए तो भेद खुला। आरोपित से पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव छपरा के जयकिशन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लोकेश पढ़ाई कर रहा है। जून 2023 में उसे उसके गांव के सुमित ने बताया कि वह अपने भाई के लडक़े को कनाडा में भेज रहा हूं, तुझे भी अपने लडक़े को विदेश भेजना हो तो बता देना। उसने शिव कुमार के लडक़े को भी विदेश भिजवाया है। इस पर उसने विश्वास कर लिया और कहा कि उसके लडक़े लोकेश को भी कनाडा भिजवा दो। सुमित ने गांव कामी के रितेश को गांव बुलाया और मुलाकात करवाई। रितेश ने कहा कि बेटे को कनाडा भिजवाने पर 12 लाख रुपये लगेंगे। उसने शुरूआत में उसके खाते में एक लाख रुपये डाल दिए और दस्तावेज दे दिए। उसने कहा कि जल्द वीजा लगवा दूंगा। एक माह बाद आरोपित ने कहा कि वीजा बन गया और चार लाख रुपये मांगे। उसने चार लाख रुपये भी दे दिए। बाद में उसे पता चला कि सुमित के भतीजे व शिव कुमार के लडक़े को आरोपित ने कनाडा ने भिजवाकर उनको टूरिस्ट वीजा पर भिजवाया था, जो वापस आ चुके हैं। उसने रितेश से फोन पर बात की। पैसे मांगे तो उसने वापस देने से मना किया और जान से मारने की धमकी दी।