कुरूक्षेत्र के लाडवा में फूड एंड सप्लाई के इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की आरोपी ने सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आर्यन (21) निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी उकलाना जिला हिसार के रूप में हुई। आर्यन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बीटेक कर रहा था। पोस्टमार्टम में सिर से गोली बरामद होने पर हत्या का खुलासा हुआ।
थाना लाडवा में दर्ज शिकायत में विकास कुमार निवासी उकलाना ने बताया कि वह फूड एंड सप्लाई विभाग में उकलाना मंडी में इंस्पेक्टर लगा हुआ है। 11 सितंबर को उसकी अपने बेटे आर्यन के साथ मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उस समय आर्यन चंडीगढ़ में था। गुरुवार-शुक्रवार रात करीब दो बजे उसे सूचना मिली कि बाइक से गिरने के कारण आर्यन को चोट लगी गई है। एलएनजेपी अस्पताल कुरूक्षेत्र में उसका उपचार चल रहा है।
आज लाडवा के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि आर्यन अपने एक दोस्त डॉ. प्रमोद के पास पीजी में रुका हुआ था। यहां पर डॉ. प्रमोद के साथ मौसम और एक अन्य युवक काकू भी थे। पीजी के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि रात को गोली चलने की आवाज आई थी। वे आर्यन को लेकर अस्पताल जाने लगे तो उन्होंने पीजी के लोगों को बताया कि सिर में बोतल लग गई है।