हरियाणा के गुरुग्राम में हंस एंक्लेव में पानी के टैंक में काम करने गए तीन मजदूरों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि टैंक में गैस रिसाव के चलते तीनों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव का कहना है कि निर्माणधीन मकान में बने टैंक में गैस रिसाव के चलते तीनों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर एक फीट तक पानी भरा था। इसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने से यह तीनों बेहोश हो गए। इन्हें पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तीनों श्रमिक करीब 15 दिन से बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सदा थाना पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वॉटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है।
आठ दिन पहले इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह पर लेंटर डाल दिया गया था। आज सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे गए। यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए।
तीनों ठेकेदार के अंडर में निर्माणाधीन मकान में काम करते थे। इनके परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाने में अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। ठेकेदार फरार चल रहा है।