हरियाणा के सोनीपत में वेस्ट रामनगर के रहने वाले युवक को शेयर ट्रेनिंग में मुनाफे का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। युवक से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वेस्ट रामनगर निवासी सुनील कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को उनके पास प्रियू गुप्ता के नाम से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव मिला था। उसके बाद उसने उनका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और अपने व्हाट्सएप नंबर से संदेश भेजा। साथ ही बताया कि वह एक कंपनी में मुख्य इंटरनेट संचालन और तकनीकी रखरखाव की निदेशक है।
उनकी कंपनी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की जानकारी देती है। उन्होंने उनका अकाउंट खुलवा दिया और ट्रेडिंग में मुनाफे की बात कही। उन्होंने कहा कि वह ट्रेडिंग कर रुपये कमा रही है और आप भी कमा सकते हैं।
युवक का आरोप है कि उसने पहले तो उसे मना कर दिया, मगर बाद में उसकी बातों में आ गया। उनसे 31 अगस्त से 3 सितंबर तक कुल 4.5 लाख का निवेश करा लिया। उनसे आठ बार में अलग-अलग खातों में साढ़े चार लाख रुपये डलवा लिए गए। उन्हें बताया गया कि इसमें कोई नुकसान नहीं होगा।
पीड़ित का आरोप है कि जब 4 सितंबर को उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकले। उन्हें कंपनी के कस्टमर केयर से बताया गया कि आप का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। पहले उसे अनफ्रीज करने के लिए तीन हजार डॉलर जमा कराने होंगे। यह राशि 24 घंटे में जमा नहीं कराई गई तो खाता बंद हो जाएगा। उन्होंने पता किया तो ठगी की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी जानकारी साइबर सेल को दी। इसके बाद साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।