उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी अब कान पकड़ कर माफी मांग रहा है। सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट के लिए कान पकड़कर माफी मांगी है और बोला कि ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा। सैफ ने इंस्टाग्राम पर लोगों के गुस्से को देखकर एक कमेंट किया है, जिसमें लिखा है कि “हमने जो कमेंट किया था, हम बहुत शर्मिंदा हैं और हम माफी मांगता हूं कान पकड़कर अब हम ऐसा काम नहीं करेंगे, दिल से माफी मांगता हूं, माफ कर दीजिए सभी, प्लीज माफ कर दीजिए।”
मुंबई के बेंगनबाड़ी में रहने वाले सैफ का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में भी उसका पुराना घर है। धमकी देने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने पिपराइच में रहने वाले सैफ के मामा सोनू अंसारी से मंगलवार को पूछताछ की। हालांकि सोनू भी घर से गायब है।

मामा ने मुंबई स्थित सैफ का ठिकाना, मोबाइल नंबर समेत अहम जानकारी दी। इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है, जिसके आधार पर सैफ पर मुंबई में ही कार्रवाई होगी।
मुंबई की फातिमा खान ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी को मारने की धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने रविवार दोपहर में फातिमा को हिरासत में ले लिया था। सोमवार को फातिमा के ही इंस्टाग्राम पोस्ट पर सैफ ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं भी मारूंगा योगी को।
इसके बाद सैफ के धमकी वाले कमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर वायस आफ हिंदूज अकाउंट से एक्स पर शेयर कर गोरखपुर पुलिस संग एसपी सिटी रहे कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत कई अधिकारियों को कार्रवाई के लिए टैग कर दिया गया। गोरखपुर पुलिस को इसकी जानकारी हुई, तो तत्काल जांच शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा