हरियाणा में सिरसा के रानिया क्षेत्र के नहराणा गांव में पुराने विवाद के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पिता-पुत्र ने एक गाड़ी पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक नाबालिग सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सिरसा के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिजन सभी घायलों को निजी अस्पताल लेकर चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस इस फायरिंग के पीछे के कारणों और हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इस विवाद को लेकर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।