हरियाणा के नारनौल में टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपी एक करोड़ अठारह लाख की ठगी करने में शामिल थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जयपुर राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साइबर थाना की टीम ने एक आरोपी जयपुर के जयराम पिपोदिया की ढाणी निवासी विनोद पिपलोदिया को गिरफ्तार किया।

मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी जयपुर के कटाथला ग्रीन एवेन्यु निवासी संजय कुमावत उर्फ संजू को गिरफ्तार किया। आरोपी साइबर जालसाजों के साथ मिलकर काम करता था, आरोपी फ्रॉड की राशि को विभिन्न खातों में भेजने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रुपये और विभिन्न बैंकों की 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 9 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

शिकायतकर्ता खैराना निवासी सुनील कुमार ने साइबर फ्रॉड की शिकायत देते हुए बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। 9 जुलाई को उसको टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क के संबंध में एक मैसेज प्राप्त हुआ था।
घर बैठे ऑनलाइन वर्क करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। 13 जुलाई को उसको टास्क दिया, जिसको पूरा करने पर शिकायतकर्ता के वेबसाइट वाले अकाउंट में 12,000 रुपये दर्शाए गए। उसके बाद साइबर ठग शिकायतकर्ता से टास्क पूरा करवाते व अलग-अलग कई अकाउंट में उससे रुपये डलवाते रहे। उसके वेबसाइट पर बने अकाउंट में रुपये बढ़ते गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा