हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां यमुनानगर जिले में तेज रफ्तार ट्राले ने कार्यरत जेबीटी गेस्ट अध्यापिका राजेश शर्मा को कुचल दिया जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई। यह हादसा जुब्बल बस स्टैंड पर हुआ। इस घटना का वायरल वीडियो सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
महिला सड़क क्रॉस करने का इंतजार कर रही है। जैसे ही ट्रक वहां से गुजरा महिला ने सड़क क्रॉस करने की कोशिश की। इसी दौरान दूसरी तरफ से एक ट्राला तेजी से आया और महिला को कुचलता हुआ निकल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।