हरियाणा में फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर मंगलवार सुबह एक दुकान के बाहर हंगामा हो गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एक महिला, जो पिछले कई सालों से बचत कमेटियां चला रही थी, करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। लोगों के अनुसार, महिला ने कमेटियों के माध्यम से लगभग 6-7 करोड़ रुपये जुटाए थे, लेकिन अब दुकान और उसका फोन दोनों बंद हैं।
स्थानीय लोगों ने एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें महिला को रात में दो बैग लेकर एक कार में जाते हुए देखा गया। फुटेज सामने आने के बाद महिला पर फरार होने के आरोप लग रहे हैं।
मौके पर मौजूद गौरव भाटिया, तरुण, टोनी गिल्होत्रा और अन्य ने बताया कि महिला पिछले 10 सालों से कमेटियां चला रही थी। लोग अपनी मेहनत की कमाई को बचत के रूप में जमा कराते थे, ताकि समय पर उन्हें अधिक रिटर्न मिल सके। गौरव भाटिया ने बताया कि मेरे 8 लाख रुपये फंसे हुए हैं। डेढ़ महीने से वह आना-कानी कर रही थी, और अब उसका फोन भी बंद आ रहा है।
महिला के पति ने आश्वासन दिया है कि सभी लोगों के पैसे वापस किए जाएंगे, लेकिन स्थानीय निवासियों का भरोसा अब टूट चुका है।
लोगों ने इस धोखाधड़ी के मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई लौटाने के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।