हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे-19 पर बाटा चौक के पास हरियाणा रोडवेज की एक CNG बस में अचानक आग लग गई. बस गुरुग्राम जा रही थी. बस चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते ताल गया.
बस चालक नवीन और कंडक्टर ने आग लगने के बाद तत्पर प्रतिक्रिया दिखाई. जब बस के पीछे से धुआं और लपटें दिखाई दीं, तो उन्होंने तुरंत बस को रोका. इसके बाद, उन्होंने पास के मंदिर से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की. कंडक्टर ने आसपास के लोगों से मदद मांगी. इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जो समय पर पहुंच गई.
बस ड्राइवर नवीन ने बताया कि वह बल्लभगढ़ बस डिपो से गुरुग्राम के लिए रवाना हुए थे. जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे, अचानक बस के पीछे से आग की लपटें दिखने लगीं. इससे पहले कि आग अधिक फैलती, मैंने बस को रोक लिया और आग बुझाने की कोशिश की. शुक्र है कि उस समय उनकी बस में कोई सवारी नहीं थी.
फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. बस चालक और कंडक्टर की त्वरित कार्रवाई ने बड़े हादसे को टाल दिया. बड़ा नुकसान भी बचा लिया.