हरियाणा के जींद जिले के सफीदों इलाके में मंगलवार सुबह हांसी ब्रांच नहर में एक शव तैरता हुआ मिला जिसे निकालने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। शव का बायां हाथ गायब था और छाती पर कुछ अजीबोगरीब निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी रहस्यमयी बन गया है।
सुबह एक राहगीर ने नहर में तैरती हुई लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। एक युवक ने नहर में कूदकर रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की हालत इतनी खराब थी और देखने में शव काफी पुराना लग रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस मामले की गहनतासे जांच कर रही है।