हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में चालान काटने के बाद पुलिस और बिजली विभाग के बीच खींचातानी का माहौल बना दिया। घटना तब शुरू हुई जब पुलिस ने बिना हेलमेट जा रहे एक बिजली कर्मी का चालान काट दिया।
सरकारी कर्मचारी होने का हवाला देने के बावजूद पुलिस ने नियमों का पालन करने की बात कहते हुए चालान जारी कर दिया। इससे नाराज बिजली कर्मी ने अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी पर बिजली का कनेक्शन काट दिया।
बिजली निगम के कर्मचारी बिना हेलमेट लोकल फॉल्ट ठीक कर लौट रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो उन्होंने बाइक के कागजात और सरकारी कार्य का हवाला दिया। इसके बावजूद पुलिस ने चालान काट दिया। इस पर कर्मचारी ने चौकी का पता पूछा और अपनी टीम को चौकी पर भेज दिया।
गन्नौर जीटी रोड स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन की जांच शुरू की। उन्होंने चौकी पर अलग से डाली गई तारों का हवाला देते हुए बिजली काट दी। इस दौरान पुलिस और बिजली कर्मियों में तीखी बहस हो गई।
बात बढ़ने पर दोनों विभागों के अधिकारियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। एक घंटे की चर्चा के बाद समझौता हुआ कि पुलिस चालान वापस लेगी, और बिजली कर्मी चौकी की बिजली बहाल करेंगे।
पुलिस का कहना था कि उन्हें रोजाना 15 चालान काटने का टारगेट मिला है। हेलमेट पहनना और कागजात साथ रखना आवश्यक है। हालांकि, यह तर्क बिजली विभाग के कर्मियों को रास नहीं आया।