हरियाणा में गोहाना के गांव भंडेरी से एक दुखद मामला सामने आया है. जहां खेत में काम करते समय एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई. मृतक किसान विनोद गांव भंडेरी का रहने वाला था और एक एकड़ जमीन का किसान था. विनोद की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. विनोद अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. मृतक के परिजन मौत की वजह ठंड बता रहे हैं.
मृतक के परिजनों ने बताया कि 37 वर्षीय किसान विनोद कल अपने गेहूं के खेत में पानी देने के लिए गया था. रात के समय ठंड ज्यादा होने से खेतों में पानी देते समय विनोद की तबियत खराब हो गई, जिसे तुरंत गोहाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने विनोद को मृतक घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार किसान विनोद की मौत ठंड लगने से हुई है. मृतक एक गरीब परिवार से था और इसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं.
इस मामले में जांच कर रहे एएसआई आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी देर रात अज्ञात कारणों के चलते एक 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई. मृतक विनोद भंडेरी गांव का रहने वाला था और कल अपने भतीजे के साथ खेतों में पानी देने के लिए गया था. इस मामले में परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी मौत की वजह का पता चल सकेगा.
मृतक के गांव के लोगों ने बताया कि मृतक विनोद गेहूं में पानी लगाने के लिए खेत में गया था. तभी वहां उनको सर्दी लगी, जिसके बाद वह गिर गया. मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का 1 बेटा है जो 8वीं क्लास में है और 1 बेटी है जो अभी छोटी है.