गांव खेड़ी दहिया का ग्रामीण किसी काम से गोहाना आया था। उसके पास जानकार ने फोन करके अपने पास बुलाया। वह गाड़ी में बैठाकर उसे अपने साथ ले गया। गांव रुखी पहुंचने पर दो लोगों ने उससे मारपीट की। नागरिक अस्पताल गोहाना से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
खेड़ी दहिया गांव के रामपाल ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से गोहाना आया था। उसके पास गांव रुखी के सोमबीर का फोन आया और उसे अपने पास बुलाया। वह उसे गाड़ी में बैठाकर गांव रुखी ले गया। वहां पर उसका भांजा मिला। गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां पर सोमवीर व कालू मिले, जिन्होंने उससे मारपीट की। उसे गांव लाठ के पास छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसको रेफर कर दिया।