.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सुहवल में शिक्षक-छात्र के रिश्ते को दागदार करने का एक मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं की नाबालिग छात्रा को उसके ही कोचिंग के संचालक और शिक्षक ने भगा ले गया है। इसके बाद से परिजन दोनों को ढूंढ रहे हैं। उनके नहीं मिलने पर में थाने में शिकायत की गई।
परिजन के अनुसार उनकी 17 साल की बेटी,11वीं की छात्रा है। वह गांव में ही कोचिंग में पढ़ती थी। इस बीच किशोरी का उसके शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने भागने का निर्णय ले लिया। जिसके बाद रोज की तरह सुबह में छात्रा कोचिंग जाने के लिए कहकर घर से निकली। लेकिन कोचिंग जाने की बजाय वह शिक्षक के साथ फरार हो गई।

जब समय खत्म होने के बाद भी वो घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने लगे। परिजन कोचिंग पर पहुंचे लेकिन वहां ताला लटका था। इसके बाद वह शिक्षक के घर गए। वहां भी उसका कोई पता नहीं चलने पर उनका माथा ठनका। जब वह कहीं नहीं मिला तो उनको यकीन हो गया शिक्षक ही उसे लेकर फरार हो गया है।

जिसके बाद अपनी तरफ से काफी तलाश और दोनों के नही मिलने पर थाने में लकड़ी के घरवालों ने शिकायत की। इसके बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा